अब हिन्दी में करें ब्लोग !!
Also testing the Hindi transliteration feature ..
तन्हाई संग दिल तन्हाई
संग लायी याद तेरी संग लायी
बार बार वह बहार फिरसे याद आई
सूनी सूनी राह दिल कि जिसने थी सजाई
तन्हाई
रोया रे दिल रोया रे
हर तरफ बिखरे है तेरे याद के निशाँ
मेरी हर चीज़ मैं हैं
तेरी ही परिचायियान
तू ही होता है तू ही रहता है मुझमे हर दम सदा
पास भी तू है दूर भी तू है
है यह कैसी खला
याद बनके अश्क तेरी आंखों में समाई
याद बनके इक हंसी होंटों पे भी आई
तनहा दिल
चाँद सूरज भे वहीं है
है वहीं आसमान
ज़िंदगी भी चल रही है
चल रह है जहाँ
मैं ही ठहरा हूँ
खुद में सिमटा हूँ
दिल है गम से भरा
बिन तेरे कैसे जियूं
कुछ तो दे मशवरा
साए से भी अब तेरे हो गयी जुदाई
तनहा दिल रोया रे
तन्हाई संग दिल तन्हाई
संग लायी याद तेरी संग लायी
बार बार वह बहार फिरसे याद आई
सूनी सूनी राह दिल कि जिसने थी सजाई
तन्हाई
रोया रे दिल रोया रे
हर तरफ बिखरे है तेरे याद के निशाँ
मेरी हर चीज़ मैं हैं
तेरी ही परिचायियान
तू ही होता है तू ही रहता है मुझमे हर दम सदा
पास भी तू है दूर भी तू है
है यह कैसी खला
याद बनके अश्क तेरी आंखों में समाई
याद बनके इक हंसी होंटों पे भी आई
तनहा दिल
चाँद सूरज भे वहीं है
है वहीं आसमान
ज़िंदगी भी चल रही है
चल रह है जहाँ
मैं ही ठहरा हूँ
खुद में सिमटा हूँ
दिल है गम से भरा
बिन तेरे कैसे जियूं
कुछ तो दे मशवरा
साए से भी अब तेरे हो गयी जुदाई
तनहा दिल रोया रे
Comments